सड़क दुर्घटनाएं कोविड महामारी से ज्यादा भयंकर महामारी
जयन्त प्रतिनिधि।
देहरादून। संजय ऑर्थोपीडिक स्पाइन एवं मैटरनिटी सेंटर एवं सेवा सोसाइटी ने राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह के उपलक्ष मेंआज समापन दिवस पर एक वेबिनार का आयोजन किया।
इंडिया बुक रिकॉर्ड होल्डर आर्थोंपीडिक सर्जन डॉ गौरव संजय ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं से पीड़ित मरीजों में से एक चौथाई लोगों की मौत हो जाती है और केवल एक चौथाई लोग ही अच्छे उपचार के बावजूद ठीक हो पाते है। जबकि अन्य को कुछ न कुछ परेशानी बनी रहती है। कोरोना माहमारी का कारण तो कोरोना वायरस है, जो इतना सूक्ष्म है कि उसे कोई देख नहीं सकता है। सड़क दुर्घटना के कारक जो कि चालक हैं जिनके कारण 90 प्रतिशत सड़क दुर्घटनाएं होती है। उन्हें सरकार पकड़ सकती है और इस तरह के चालकों को वाहन चलाने से रोक सकती है। गिनीज एवं लिम्का बुक रिकॉर्ड होल्डर डा. बीके एस संजय जिनको इस वर्ष के पद्मश्री पुरस्कार से केंद्र सरकार की ओर से सम्मानित किया गया। डॉ. संजय ने कुछ ऐसे तथ्यों को तुलनात्मक ढंग से दिखाया जो चौकाने वाले हैं।
फोटो पांच संलग्न है।
फोटो पांच का कैप्शन:- सड़क दुर्घटनाओं और कोविड की जानकारी देते आर्थोपीडिक सर्जन डॉ. गौरव और डॉ. संजय