सड़क हादसों को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की
रुद्रपुर। कांग्रेसजनों ने सड़क हादसों को रोकने के लिए नगर के चौराहों पर यातायात पुलिस की तैनाती की मांग की है। कांग्रेसजनों ने तहसीलदार के माध्यम से डीएम को भेजे मांगपत्र में सितारगंज में लगातार हो रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की है। कांग्रेसजनों ने मांग पत्र में कहा है कि प्रशासन ने सड़क हादसों को रोकने के लिए कई ब्लैक स्पॉट चिह्नित किये हैं। लेकिन इन स्थानों पर कोई कार्य नहीं हुआ है। हाइवे से लिंक करने वाला आरके ढाबा के पास, चीकाघाट में हाइवे से कनेक्टीविटी वाला नगर की ओर आने वाला मार्ग, बिजटी तिराहा, महराणा प्रताप चौक, अमरिया चौक, नकुलिया चौक हादसों के लि बेहद संवेदनशील हैं। यहां हादसों में आये दिन लोगों की असामायिक मौत हो रही है। कांग्रेसजनों ने हादसों को रोकने के लिए स्थायी इंतजाम करने, हाइवे की कनेक्टिविटी वाले मार्गों में सर्विस रोड निर्माण की मांग की है। नगर के प्रमुख चौराहों में पुलिस बल तैनाती की मांग की है। यहां नगर अध्यक्ष हरपाल सिंह, जिलानी अंसारी, सचिन गंगवार, संदीप बावा, वसीम मियां, अखिलेश सिंह, रणजीत राणा, इश्तियाक अंसारी, नसीम मलिक शामिल रहे।