सड़क का काम बंद करने पर पार्षद समेत कांग्रेसियों का प्रदर्शन
हल्द्वानी। मुखानी स्थित वार्ड नंबर 50 बसंत विहार में सड़क निर्माण का कार्य आधे में छोड़ने पर शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि ठेकेदार ने सड़क खोदने के बाद काम बंद कर दिया। सड़क पर काफी गड्ढे होने के कारण कई लोगों को चोटें आ चुकी हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र सड़क का काम शुरू नहीं किया गया तो नगर निगम के आगे धरना देंगे। पार्षद नीमा भट्ट के नेतृत्व में आयोजित प्रदर्शन में लोगों ने आरोप लगाया कि बसंत विहार सी ब्लॉक में 20 दिन पहले सड़क पर सीसी निर्माण का काम शुरू हो गया था। ठेकेदार ने लगभग 200 मीटर क्षेत्र में पूरी सड़क खोदी है। सड़क खोदने के बाद काम बंद कर दिया। इससे खुदी सड़क में कीचड़ और गड्ढे हो गए हैं। यहां अब तक कई लोग चोटिल हो चुके हैं। बरसात का मौसम होने के कारण लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। पार्षद नीमा भट्ट ने बताया कि उन्होंने ठेकेदार से काम शुरू करने के बाबत पूछा तो ठेकेदार ने बताया कि मेयर डॉ.जोगेंद्र रौतेला और कालाढूंगी विधायक तथा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत इसका शिलान्यास करने वाले हैं। उसके बाद ही काम शुरू हो पाएगा। इस समय दोनों क्वारंटाइन हैं। कांग्रेस प्रदेश महासचिव महेश शर्मा और पूर्व ब्लॉक प्रमुख भोलादत्त भट्ट ने कहा कि सड़क खोदने के बाद उस पर शीघ्र काम होना चाहिए, जबकि यहां शिलान्यास की तैयारी पहले की जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र सड़क का काम शुरू नहीं किया गया तो नगर निगम के आगे प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर भास्करानंद पंत, शिवेंद्र गुरुरानी, हरीश मैनाली, टीसी पांडे, दिनेश पंत, पूरन चंद्र जोशी, उमा त्रिपाठी, मोनिका मित्तल, विमला गुरुरानी, दीपा पांडे, विद्या जोशी, मेघा पंत, अमिता मठपाल आदि मौजूद रहे।