सड़क के लिए ग्रामीणों ने किया लोनिवि अभियंताओं का घेराव
चमोली। जिलासू आली मोटर मार्ग के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराने की मांग को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी के नेतृत्व में आली और कांडई के ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग पोखरी के कार्यालय में नारेबाजी की। इस दौरान मौके पर पहुंचे अभियंताओं का घेराव कर विरोध दर्ज कराया। ग्रामीणों ने तत्काल सड़क निर्माण का कार्य पूरा न करने पर आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी। ग्रामीणों ने कहा कि आली कांडई गांव के लिए 14 किमी लंबी सड़क का कार्य लोक निर्माण विभाग ने वर्ष 2014 में शुरू किया था। जिलासू से मस्टगांव तक 10 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। लेकिन मस्टगांव से आली-कांडई तक चार किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य अभी तक विभाग व ठेकेदार की लापरवाही के कारण पूरा नहीं हुआ है। जबकि इस बारे में कई बार वह विभागीय उच्चाधिकारियों को लिखित, मौखिक रूप से अवगत करा चुके हैं। ग्रामीणों ने कहा कि वे कई बार धरना-प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन उन्हें आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला है। कहा कि अगर अविलंब सड़क मार्ग का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ तो ग्रामीण लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में धरना-प्रदर्शन, आंदोलन करने को विवश होंगे। पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी ने कहा कि विभागीय लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। मौके पर पहुंचे अधिशासी अभियंता राजकुमार ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि शुक्रवार से बंद पड़ी सड़क को खुलवाने के लिए विभागीय जेसीबी मशीन भेजी जाएगी। कहा कि लापरवाह ठेकेदार का बांड निरस्त कर मस्टगांव से आली-कांडई तक सड़क निर्माण कार्य के लिए नई निविदा आमंत्रित की जाएगी। शिष्टमंडल में आली की प्रधान पूजा देवी, प्रमुख प्रीती भंडारी, तेजपाल बत्र्वाल, महावीर रावत आदि मौजूद थे।.