सड़कों के सुधारीकरण का कार्य जल्द किया जाएं पूरा : कर्नाटक
अल्मोड़ा। जिले की बदहाल सड़कों के सुधारीकरण सहित मरम्मत कार्यो के नहीं होने पर पूर्व दर्जा राज्य मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने नाराजगी जताई। बुधवार को उन्होंने यहां एक होटल में पत्रकार वार्ता कर सरकार से जिले की बदहाल सड़कों को जल्द से जल्द दुरस्त करने की मांग की। पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि जनता को अच्छे दिनों के जुमले देने वाली सरकार आज कुम्भकरणीय नींद में सोई हुई। जनता के हक हकूक से सरकार का कोई सरोकार नहीं है। लगातार जिले में बदहाल सड़कों को दुरुस्त करने की मांग करने वालों पर मुकदमा किया जाता है। नगर सहित अन्य क्षेत्रों की सड़कों के हाल बद से बदतर हो गये हैं। लेकिन सरकार आंखें बंद करके बैठी है। कहा कि इस संबंध में कई बार प्रदेश सरकार को ज्ञापन भी भेजे जा चुके हैं। लेकिन कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे आम जनमानस को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि बीते दिनों बदहाल सड़कों को लेकर विभागीय अधिकारियों को 15 दिनों का समय दिया गया था। जिसके परिणामस्वरूप अधिकांश सड़कों के गड्ढे भर दिये गये है। और जल्द डामरीकरण का आश्वसन दिया गया है। उन्होंने इसको अपने और अपने साथियों की जनता के लिए जीत बताया। कहा कि जल्द आवश्वासन को पूरा नहीं किया तो, आगे भी वह मांगों को लेकर आंदोलन को बाध्य होगें। इस मौके पर यहां पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरीश बनौला, दीपक मेहता, गौरव कांडपाल, अमन अंसारी, राजेंद्र तिवारी आदि मौजूद रहे।