सड़क निर्माण कार्य रुकने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
चम्पावत। लोगों ने कोयाटी-गल्ला गांव तक सड़क निर्माण कार्य में बांधा डालने पर एसडीएम कार्यालय में प्रदर्शन कर समस्या के समाधान की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि समस्या का समाधान न होने पर वह डीएम की चौखट में जाएंगे। गुरुवार को कोयाटी गल्लागांव के ग्राम प्रधान भास्कर राय के नेतृत्व में ग्रामीणों ने गांव तक सड़क की मांग पर एसडीएम कोर्ट में प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने उन्होंने एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण वर्षों से ईड़ाकोट एएनएम सेंटर से गल्लागांव के भूमिया मंदिर तक सड़क की मांग कर रहे हैं। पहले पूरे गांव वालों ने अनापत्ति पत्र में अपने हस्ताक्षर करके सहमति जताई। लेकिन अब आधे से ज्यादा सड़क बन गई तो कुछ लोग आपत्ति जता रहे हैं। जबकि पूर्व में उन्होंने भी सर्व सम्मिति से गांव तक रोड लाने में सहमति प्रदान की थी। उन्होंने एसडीएम आरसी गौतम से जल्द समस्या के समाधान की मांग उठाई। एसडीएम आरसी गौतम ने बताया कि सड़क बनने पर अड़ंगा लगाने वाले लोगों से वार्ता की जाएगी। इस मौके पर गणेश राय, भीम दत्त राय, राकेश राय, जीवन चन्द्र, सुनील दत्त, गौरव राय, मोहन चन्द्र, अनिल राय, पवन चन्द्र, मीना सुतेड़ी, कविता देवी, भवानी देवी, चंचला देवी, बसंती देवी, रेखा देवी, जानकी देवी, लीलावती देवी, बसंती देवी आदि मौजूद रहीं।