सड़क निर्माण की मांग को लेकर पयांसारी के ग्रामीणों का अनशन जारी
उत्तरकाशी। डुंडा प्रखंड में स्यालना गवानाग सड़क से पयांसारी होते हुए ब्रह्मखाल जुणगा मोटर मार्ग तक सड़क निर्माण की मांग को लेकर पयांसारी गांव के ग्रामीणों का क्रमिक अनशन चौथे दिन भी जारी रहा। ग्रामीणों ने मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया है। सड़क निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष अतर सिंह नेगी ने कहा कि सड़क के अभाव में ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बार-बार मांग करने पर भी स्वीकृति नहीं मिलने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। कहा कि कई बार शासन प्रशासन को पत्र भेजा गया, लेकिन सुनने को राजी नहीं है। उन्होंने मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया। इस मौके पर रुकम सिंह रावत, रजनी देवी, सोबत सिंह, मुकेश नौटियाल, मुकुल नेगी, सोनी देवी, माधुरी देवी, लक्ष्मी देवी, हरि देवी आदि ग्रामीण मौजूद रहे।