सड़क निर्माण को हनेर्या के ग्रामीणों का प्रदर्शन
अल्मोड़ा। सर्वे के दस साल बाद भी हनेर्या गांव तक आज भी सड़क नहीं पहुंच पाई है। ग्रामीणों ने अपनी इस मांग को लेकर प्रदर्शन किया। जब तक रोड नहीं तब तक वोट का नाराज बुलंद किया। जिला प्रशासन पर खड़िया कारोबारियों के इशारे पर काम करने का भी आरोप लगाया। हनेर्या के ग्रामीणों का कहना है कि दस सल पहले उनके गांव के लिए सड़क निर्माण के लिए सर्वे हुआ। इसके लिए ग्रामीणों ने संघर्ष भी किया, लेकिन इतने सालों बाद भी गांव तक सड़क नहीं पहुंच पाई। गांव के समीप आने के बाद भी सड़क को अब खोलिया गांव पहुंचा दिया है। वक्ताओं ने कहा कि यह मोटर मार्ग चौरा से अनेरिया, ककड़ात, ठांगा, पड़ाई, गोरखेत, पंचोड़ा, सिरर्मो तक जानी थी। उन्होंने बताया कि इस सड़क का कई बार सर्वे भी हुआ, लेकिन सड़क आज तक नहीं बन पाई। सड़क बनने से करीब चार अंबेडकर गांव लाभान्वित होते। अब जहां सड़क घुमाई गई है वहो पहले से दो सड़कें बनी हैं। सड़क नहीं होने से मरीजों तथा बुजुर्गों को मुख्य मार्ग तक लाने में खासी परेशानी होती है। पलायन के कारण गांव में युवा भी नहीं हैं। इससे समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। चुनाव से पहले हर जनप्रतनिधि सड़क की बात करते हैं, लेकिन चुनाव खत्म होते ही वादे भूल जाते हैं। इस मौके पर ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत समेत ग्रामीण मौजूद रहे।