सड़क निर्माण नहीं कराए जाने पर पार्षद के नेतृत्व में लोगों ने किया प्रदर्शन
हरिद्वार। पार्षद कैलाश चंद्र भट्ट के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों द्वारा वार्ड नंबर 6 में राजनीतिक दबाव में सड़क ना बनाए जाने का आरोप लगाते हुए भीमगोड़ा कुंड पर धरना दिया। वार्ड पार्षद कैलाश चंद्र भट्ट ने कहा कि भीमगोड़ा में जिला योजना के अंतर्गत स्वीकृत सड़क निर्माण नहीं किया जा रहा है। राजनीतिक दबाव में अधिकारी ठेकेदार पर कोई भी कार्यवाही करने से बच रहे हैं। कुंभ मेला निधि से स्वीकृत सड़कों के निर्माण में कार्यदाई संस्था आरईएस द्वारा सड़कों का पैच वर्क किया जा रहा है। जबकि पूर्व में अधिकारियों ने क्षेत्र का निरीक्षण किया था तो बताया गया था कि काली कमली धर्मशाला की दोनों ब्रांच सड़कें प्राइवेट गली खड़खड़ी की दोनों ब्रांच सड़कें तोड़कर निर्माण किया जाएगा। परंतु कार्यदाई संस्था द्वारा सड़कों का पैच वर्क किया जा रहा है। राज्य योजना के अंतर्गत स्वीकृत भीमगोड़ा कुंड से रामगढ़ तक सड़क निर्माण में कार्यदाई संस्था द्वारा भारी अनियमितताएं बरती गई। सड़क जगह-जगह से उखड़ रही है कार्यदाई संस्था द्वारा ठेकेदार फर्म द्वारा मनमर्जी से कार्य किया जा रहा है। जानबूझकर भीमगोड़ा के विकास को अवरुद्ध किया जा रहा है। कैलाश भट्ट ने कहा कि यदि ऐसा ही चलता रहा तो उन्हें मजबूर होकर विभाग के खिलाफ आमरण अनशन करना पड़ेगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन एवं मेला प्रशासन की होगी। शिवम गिरी जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस एवं बलराम गिरी प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस सेवा दल ने कहा कि विश्व का सबसे बड़ा मेला महाकुंभ हरिद्वार मे होता है। परंतु व्यापारियों का व्यापार जानबूझकर कर चौपट कर दिया गया। पार्षद महावीर वशिष्ठ, अमन गर्ग एवं राजीव भार्गव ने कुंभ मेला कार्यों की सीबीआई जांच की मांग की। मधुकांत गिरी, आकाश, नितिन यदुवंशी, वेदांत उपाध्याय ने कहा कि कुंभ मेले में जो करोड़ों रुपए अस्थाई कार्यों पर खर्च किए गए यदि वही कार्य स्थाई कार्यो पर खर्च किए जाते तो हरिद्वार के आम जनमानस को सुविधाएं मिलती। शत्रुघ्न गिरी, भोपाल सिंह बिष्ट व मोहनलाल भट्ट ने कहा की भीमगोड़ा की सड़कों पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। यदि सड़कों की दशा नही सुधारी गयी तो अधिकारियों के कार्यालय की तालाबंदी की जाएगी। प्रदर्शन में करने वालों में प्रशांत शर्मा, विनय पांडे, ललन पांडे, राजू गिरी, शुभम जोशी, ओम मलिक, भरत ठाकुर, लाखन गिरी, दीपक बख्शी, अरविंद पांडे, सुशील गार्गी आदि सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।