सड़क सुधारीकरण को चल रहा क्रमिक अनशन16 वें दिन समाप्त
पिथौरागढ़। 16 दिन पूर्व दशाईथल में महादेव संघर्ष सेना समूह की ओर से बेरीनाग-गंगोलीहाट सड़क गढ्ढों को भरे जाने की मांग को लेकर चलाया जा रहा क्रमिक अनशन काम शुरू हो जाने के बाद समाप्त किया गया। पीएमजीएसवाई के जेई ने प्रदर्शनकारियों को अनशन समाप्त करने को राजी किया। बुधवार को महादेव संघर्ष सेना समूह का क्रमिक अनशन समाप्त हुआ। पिथौरागढ़ पीएमजीएसवाई के जेई पंकज उप्रेती ने प्रदर्शनकारियों को पानी पिलाया। वहीं मौजूद सेना के अध्यक्ष आदित्य महरा ने बताया कि लंबे से बेरीनाग-गंगोलीहाट सड़क बदहाल हो चुकी थी। जिस पर आवाजाही करने में लोगों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। जिसे देखते हुए दशाई थल की महादेव संघर्ष सेना समूह की ओर से सात सितंबर से अनिश्चित काल के लिए क्रमिक अनशन शुरु किया गया। लोगों की मांग थी कि विभाग जल्द ही सड़क में सुधारीकरण करे। अब मांग पूरी होने पर उन्होंने विभाग का आभार जताया है। सड़क में डामरीकरण शुरु होने से स्थानीय लोगों में भी खुशी का माहौल है। इस अवसर पर कुंदन सिंह महरा, महेन्द्र सिंह महरा, पवन कुमार, पंकज कुमार, राजेन्द्र सिंह महरा आदि मौजूद रहे।