नैनीताल। राजकीय इंटर कॉलेज मोतीनगर में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत विचार गोष्ठी, पोस्टर एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कुलदीप चौहान ने छात्रों एवं उपस्थित अभिभावकों को यातायात नियमों की जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि चौकी प्रभारी हल्दूचौड़ अजेंद्र प्रसाद ने हेलमेट का नियमित उपयोग करने और नाबालिगों को दुपहिया वाहन न चलाने की हिदायत दी। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा विषय पर आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में दीपक बिष्ट पहले, दीपक पांडे दूसरे, गौरव आर्य तीसरे स्थान पर रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में हरीश पहले, किशन प्रसाद दूसरे, सूरज गंगवार तीसरे, जूनियर वर्ग में अभ्यास कुमार पहले, संदीप कुमार दूसरे और देवकुमार ने तीसरे स्थान पर रहे। विजयी छात्रों को प्रधानाचार्य केएन जोशी एवं सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कुलदीप चौहान ने पुरुस्कृत किया। क्रायक्रम का संचालन डॉ. सुरेश भट्ट एवं मदन गोस्वामी ने किया। इस अवसर पर गिरीश जोशी, केडी तिवारी, नीलम भाकुनी, चंद्रपाल सिंह, धर्म सिंह, पुष्पा मेहता, दीपा खनका, ओमप्रकाश गौतम, कादंबरी पांडे, हरीश पांडे, मनीष त्रिपाठी, जीपी चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे। अंत में प्रधानाचार्य ने विजयी छात्रों को शुभकामनाएं दी और अतिथियों का आभार व्यक्त किया।