अल्मोड़ा। राजकीय डिग्री कालेज भतरौजखान में हुई गोष्ठी में छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया। वक्ताओं ने कहा कि सजग रह कर सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है। थाना प्रभारी भतरौजखान अनीस अहमद ने अपने संबोधन में कहा कि वाहन चलाते समय छोटी सी चूक दुर्घटना का कारण बन जाती है। इसके लिए यातायात नियमों का पूरी तरह पालन करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं के लिए चालक की नींद की झपकी आना प्रमुख कारण देखा गया है। वहीं मदिरा सेवन, तेज गति, ओवर लोडिंग व वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने भी दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है। उन्होंने दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमैट का प्रयोग करने की भी अपील की। कहा कि दुर्घटना की जानकारी मिलने पर निकट के पुलिस केंद्र व 108 सेवा को सूचना देनी चाहिये । इस मौके पर प्राचार्य डॉ.सीमा श्रीवास्तव, शैलेंद्र कुमार सिंह, सुशील कुमार, रोहित, गिरीश, अरूण आदि मौजूद रहे।