सड़क सुरक्षा माह के तहत की गोष्ठी आयोजित
अल्मोड़ा। सड़क सुरक्षा माह अभियान के तहत सोमेश्वर और भरतरौंजखान क्षेत्र में गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में वाहन चालकों को यातायात संबंधी नियमों की जानकारी दी गई। सोमेश्वर में थानाध्यक्ष राजेन्द्र बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सड़क सुरक्षा माह के तहत कोसी बाजार में वाहन चालकों और वाहन स्वामियों के साथ गोष्ठी की। लोगों को यातायात नियमों को बताकर लोगों से डबल हेलमेट, सीट बेल्ट का प्रयोग करने, वाहन चलाते समय सभी कागजात साथ रखने, नाबालिग बच्चों को वाहन न देने आदि की जानकारी दी। उन्होंने लोगों से उत्तराखंड ट्रैफिक आई एप्लीकेशन और संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों और एमबी एक्ट के तहत होने वाले चालानों से संबंधित धाराओं की धनराशि की जानकारी दी। इधर भतरौंजखान थानाध्यक्ष अनीश अहमद साईबर क्राईम के संबंध में जानकारी देते हुए यातायात सुरक्षा संबंधित जानकारी दी। साथ ही यातयात सुरक्षा को लेकर पर्चे बांटे।