सड़क सुरक्षा माह के तहत निकाली बाइक रैली
नई टिहरी। सड़क सुरक्षा माह में ट्रैफिक नियमों का पालन करने और सुरक्षित यातायात के मकसद से पुलिस और परिवहन विभाग ने संयुक्त तत्वावधान में डायजर से लेकर बौराड़ी तक बाइक रैली निकाली। बाइक रैली को एसएसपी तृप्ति भट्ट और एआरटीओ एनके ओझा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर मौजूद लोगों ने सुरक्षित सड़क यातायात को लेकर शपथ भी दिलाई गई। पुलिस विभाग द्वारा लगातार जनपद में सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। जिसकें विभिन्न थानों व चौकियों के माध्यम से सड़क सुरक्षा को लेकर यातायात नियमों से अवगत कराने के साथ ही हेलमेट पहनने, वाहनों के कागजों के अपडेट रखने, शराब का सेवन कर वाहन न चलाने सहित तमाम तरह ही हिदायतें दी जा रही हैं। शनिवार को इसी क्रम में पुलिस और परिवहन विभाग ने संयुक्त रूप से बाइक रैली का आयोजन किया है। जिसके तहत डायजर से लेकर बौराड़ी तक सुरक्षित सड़क यातायात का संदेश देते हुये बाइक रैली के माध्यम से आम लोगों को जागरूक करने का काम किया गया। इस मौके पर एसएसपी तृप्ति भट्ट ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह के मकसद आम लोगों को सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक करना है, ताकि बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। सभी थानों और चौकियों के माध्यम से सड़क पर सुरक्षित यातायात को लेकर जागरूक करने का काम किया जा रहा है। इस मौके पर पुलिस पर परिवहन विभाग के कर्मचारियों ने सुरक्षित सड़क यातायात को लेकर शपथ भी दिलाई।