चम्पावत। लोहाघाट में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सदस्यता अभियान के तहत बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने पोस्टर का विमोचन किया गया। लोहाघाट में एनेक्सी भवन में आयोजित बैठक की सदस्या जिला संयोजक विवेक सिंह पुजारी ने की। उन्होंने कहा कि एबीवीपी का हर सदस्य संगठन के विस्तार पर पूरा समय देगा। इस दौरान वक्ताओं ने एबीवीपी का इतिहास बताकर स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर पूर्व विभाग संयोजक देवेंद्र बोहरा, पूर्व जिला संयोजक विनोद बगौली, छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल ढेक, जिला सहसंयोजक शंकर जोशी, महासचिव राहुल जोशी, कोषाध्यक्ष नीरज सक्टा, योगेश पंचोली आदि रहे।