सादगी से मनाया स्वतंत्रता दिवस
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम सहित जनपद में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। कोरोना संक्रमण के चलते सभी स्थानों पर स्वतंत्रता दिवस समारोह सादगी के साथ मनाया गया। इस मौके पर कई जगहों पर सूक्ष्म रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। डीएम वंदना सिंह ने कलक्ट्रेट में कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया। केदारनाथ धाम में मंदिर प्रभारी वाईएस पुष्पवाण और मुख्य पुजारी शिव शंकर लिंग ने संयुक्त रूप से मंदिर परिसर के समीप राष्ट्रध्वज फहराया। साथ ही केदार सभा और पुनर्निर्माण कार्यदायी संस्था वुड स्टोन कंस्ट्रक्शन कंपनी के देवेंद्र बिष्ट के नेतृत्व में तिरंगा फहराया गया। इधर, जिला कार्यालय में जिलाधिकारी वंदना सिंह ने राष्ट्रध्वज फहराया। उन्होंने सभी अधिकारी/कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों कर बखूबी पालन करने को कहा। कोरोना के कारण सीमित संख्या में अधिकारी/कर्मचारी समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर कलक्ट्रेट परिसर व डीएम आवास पर पद्म (पैंया) के दस पौधों का रोपण भी किया गया। रुद्रप्रयाग, तिलवाड़ा, जखोली, अगस्त्यमुनि, ऊखीमठ, गुप्तकाशी सहित अन्य सभी स्थानों पर प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षण संस्थाओं, सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं, निकाय और ग्राम पंचायतों में भी स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।