सादगी से मनाई जाएगी गांधी जयंती
अल्मोड़ा। गांधी जयंती को इस बार बेहद सादगी के साथ मनाया जाएगा। इसके लिए सोमवार को कलक्ट्रेट में एडीएम बीएल फिरमाल ने अफसरों की बैठक ली। उन्होंने सभी को जरूरी दिशा- निर्देश दिए। एडीएम ने कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण को देखते हुए गांधी जयंती पर होने वाले कार्यक्रम राज्य सरकार से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार होंगे। इसमें कार्यक्रम स्थल पर सेनेटाइजेशन, सोशल डिस्टेसिंग एवं मॉस्क का उपयोग करने आदि नियमों का पालन करते हुए कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुये प्रभात फेरी का आयोजन नहीं किया जाएगा। सभी कार्यालयों में सुबह 8 बजे सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री के चित्र का अनावरण एवं माल्यार्पण के बाद भजन गायन कार्यक्रम किये जाएंगे। उन्होंने पूर्ति विभाग को बालिका निकेतन, लैप्रोसी मिशन में फल बांटने के साथ-साथ मास्क वितरण के निर्देश दिये। इसके साथ ही 1 अक्तूबर को नगर क्षेत्र में नगर पालिका एवं नगर पंचायत तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायत विशेष सफाई अभियान एवं सेनेटाइजेशन करवाने के निर्देश दिये गये। बैठक में एसडीएम सदर सीमा विश्वकर्मा, पुलिस उपाधीक्षक वीर सिंह, ईओ नगर पालिका श्याम सुन्दर प्रसाद, स्वास्थ्य विभाग के डा. कमलेश, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अम्बा प्रसाद पुराहित आदि मौजूद रहे।