शादी का झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म, बच्चा होने पर शादी से किया इंकार
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। पैठाणी थाना पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के आरोपित युवक को गिरफ्तार किया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि बच्चा होने पर आरोपित ने शादी व बच्चे को स्वीकार करने से इंकार कर दिया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर एससीएसटी एक्ट व दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।
पैठाणी थाना क्षेत्र में एससी युवती से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता ने इस संबंध में पुलिस में बीते 16 मार्च को शिकायत दर्ज कराई थी। सीओ सदर पीएल टम्टा ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के अनुसार उसका सामान्य जाति के युवक के साथ प्रेम प्रसंग था। युवक शादी का झांसा देकर लगातार उसके साथ संबंध बना रहा था। पीड़िता ने जब युवक को गर्भवती होने की बात बताई तो युवक ने गर्भपात कराने का दबाव बनाया। जिस पर पीड़िता ने साफ इंकार कर दिया। बीते पांच फरवरी को पीड़िता ने बेस अस्पताल श्रीनगर में बच्चे को जन्म दिया। लेकिन आरोपित युवक ने बच्चे को स्वीकार करने व शादी करने से साफ इंकार कर दिया। उन्होंने बताया कि नवजात शिशु को जिला बाल कल्याण समिति के माध्मय से देहरादून शिशु निकेतन भेज दिया गया है। पीड़िता ने 16 मार्च को पैठाणी थाने में उक्त युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई। सीओ पीएल टम्टा ने कहा कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना के बाद आरोपित देवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है।