शादी तमाशा नहीं संस्कार है फिर शराब का प्रचार क्यों है
अशोक, दिया सर्वश्रेठ शिवरार्थी घोषित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। विकासखंड दुगड्डा के राजकीय इंटर कॉलेज धोबीघाट की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन हो गया है। वहीं राजकीय इंटर कॉलेज कण्वघाटी किशनपुरी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवियों ने रैली के दौरान शादी तमाशा नहीं संस्कार है फिर शराब का प्रचार क्यों है नारा लगाकर लोगों को जागरूक किया।
शिविर का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र के समीप मुख्य अतिथि श्रीमती नीलम रावत पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य व एसएमसी अध्यक्षा श्रीमती रीना देवी ने दीप प्रज्जवलित कर संयुक्त रूप से किया। श्रीमती नीलम रावत ने स्वयं सेवियों द्वारा चलाये जा रहे नशा उन्मूलन अभियान की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से समाज में फैल रहे नशे को दूर करने में सहायता मिलेगी। कार्यक्रम अधिकारी नारायण दत्त शर्मा ने अशोक कुमार नेगी व दिया वेदवाल को सर्वश्रेष्ठ शिविरार्थी घोषित किया। उन्होंने बताया कि स्वयं सेवियों द्वारा नशा उन्मूलन कार्यक्रम चलाया गया। गांव-गांव जाकर स्वयं सेवियों ने प्रत्येक घर में परिवार के लोगों को शराब आदि का सेवन न करने को कहा। इस दौरान 67 ग्रामीण परिवारों ने संकल्प पत्र भरकर नशा मुक्ति के लिए शपथ ली और शराब आदि का सेवन न करने का वचन लिया। प्रधानाचार्य लखपत राज खुगशाल ने शिविर के दौरान स्वयं सेवियों व कार्यक्रम अधिकारी द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की। इस मौके पर भारत सिंह नेगी, डॉ. सौरभ मिश्रा, इंदु बिष्ट, गोपाल बेदी, दिम्बर सिंह बिष्ट, भूदेव सिसौदिया, गजेन्द्र रावत आदि मौजूद थे।
उधर, राजकीय इंटर कॉलेज कण्वघाटी किशनपुरी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर शुरू हो गया है। शिविर के शुभारंभ अवसर पर नगर निगम के वार्ड नंबर 37 पश्चिमी झंडीचौड़ में जागरूकता रैली निकाली गई। नशा मुक्त उत्तराखंड संस्कार युक्त उत्तराखंड बनाने हेतु स्वयं सेवियों ने शादी तमाशा नहीं संस्कार है फिर शराब का प्रचार क्यों है नारा लगाकर लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर पार्षद सुखपाल शाह ने कहा कि समय-समय पर इस तरह का जन जागरण अभियान चलने चाहिए, ताकि समाज को एक अच्छी दिशा की ओर ले जा सके। उन्होंने नशा मुक्त समाज बनाने में स्वयं सेवी अहम भूमिका निभा सकते है। इस मौके पर महिला उत्थान समिति की अध्यक्ष श्रीमती रामेश्वरी देवी, पूर्व प्रधान पुष्पा देवी शाह, कार्यक्रम अधिकारी रमाकांत कुकरेती आदि मौजूद थे।