उत्तराखंड के जवानों की शहादत से लोगों में गम और गुस्सा
देहरादून। बुधवार सुबह पांच बजे पलटन बाजार सेंटर पर दून न्यूज़ पेपर एजेंट एसोसिएशन की ओर से शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। समाचार पत्र विक्रताओं ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान समाचार पत्र विक्रेताओं की आंखें नम थीं। एसोसिएशन के पदाधिकारी हरप्रीत सिंह ने कहा की शहीदों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। हम सभी शहीदों के परिवार के साथ खड़े हैं। राकेश कुमार भट्ट ने कहा कि आखिर कब तक हमारे जवान शहीद होते रहेंगे। इस कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब देना होगा। श्रद्धांजलि देने वालों में हरप्रीत सिंह, ललित जोशी, राकेश कुमार भट्ट, कैलाश सेमवाल, बिजेंद्र सेमवाल, अनिल सोनी, मनीष अरोड़ा, अनिल भट्ट, नरेंद्र, राकेश शर्मा, गुमान सिंह, जसवंत, अतुल, ठाकुर, राजेंद्र भट्ट, राजेश रावत, मुकेश मित्तल, कुलदीप सिंह, मनोज तिवारी अन्य मौजूद रहे।आंदोलनकारियों ने भी शोक जताया: उत्तराखंड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद ने भी जवानों की शहादत पर शोक व्यक्त किया है। परिषद के प्रवक्ता चिंतन सकलानी ने कहा कि परिषद शहीद परिवारों के साथ है और शहीदों की शहादत को हमेशा याद रखा जाएगा।
जवानों के बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा: चुक्खूवाला स्थित कार्यालय में राष्ट्रवादी आरटीआई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेशन ने भी बैठक कर श्रद्धांजलि दी। अध्यक्ष कुलदीप सिंह ललकार ने कहा कि शहीद जवान देश के नायक है और यह देश हमेशा उन्हें याद रखेगा। इस मौके पर महामंत्री वेद गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष राकेश भट्ट, अरविन्द मल्होत्रा, मनीष, अमित, कृष्णा गोपाल रुहेला, कैलाश सेमवाल, दीपक गुसाईं, हेमंत शर्मा, राजकुमार, दारा सिंह, शिवम् भट्ट, राजेश नाथ, वैभव पंत, गौरव नौटियाल, अभिषेक राघव, गोपाल रुहेला अन्य मौजूद रहे।