सफाई कर्मचारी आयोग उपाध्यक्ष ने समस्याएं सुनीं
रुद्रपुर। सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष अजय राजौर ने नगर पंचायत कार्यालय में समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने संबंधित अफसरों को तय समय पर समस्याओं का निस्तारण करने के आदेश दिये। सोमवार को सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष राजौर ने सफाई कर्मचारियों के वेतन, साप्ताहिक अवकाश, नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के बारे में ईओ से जानकारी ली। साथ ही ईओ से तीन माह में एक बार सभी कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने को कहा। इसके अलावा कोरोना संक्रमण के दौरान कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण, सेनेटाइजर, ग्लब्ज उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। कहा टीकाकरण के बाद भी सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने वेतन में खामियों को दूर करने के भी निर्देश दिये। इस दौरान पालिका प्रतिनिधियों और सफाई कर्मियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद राजौर ने गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब पहुंचकर मत्था टेका। यहां गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी ने उन्हें सरोंपा भेंट किया। यहां नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेम सिंह टुरना, ईओ सरोज गौतम, नायब तहसीलदार यशपाल सिंह, पूर्ति निरीक्षक केके बिष्ट, उज्ज्वल कुमार, संजय कुमार, एसआई अवनीश कुमार रहे।