निर्धारित वेतन नहीं मिलने पर सफाई कर्मी नाराज
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: शासन की ओर से पर्यावरण मित्रों को पांच सौ रुपये प्रतिदिन मानदेय देने के आदेश के बाद भी सफाई कर्मचारियों को पूरा मानदेय नहीं मिल रहा। आक्राशित कर्मचारियों ने नगर आयुक्त किशन सिंह नेगी को ज्ञापन देते हुए शासनादेश के अनुसार ही मानदेय देने की मांग की है। कहा कि सफाई कर्मचारियों की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उत्तरांचल स्वच्छकार कर्मचारी संघ की स्थानीय इकाई से जुड़े सदस्य नगर आयुक्त किशन सिंह नेगी को ज्ञापन दिया। कर्मचारियों ने बताया कि कुछ माह पूर्व शासन की ओर से सफाई कर्मचारियों का मानदेय पांच सौ रुपये प्रतिदिन करने का शासनादेश जारी किया गया था। लेकिन, कोटद्वार नगर निगम में तैनात कर्मचारियों को अब तक पुराना मानदेय ही दिया जा रहा है। शासन के आदेश पर पांच सौ रुपये प्रतिदिन मानदेय देने के लिए कर्मचारी कई बार अधिकारियों को अवगत करवा चुके हैं। लेकिन, अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। ऐसे में निगम की अनदेखी से सफाई कर्मचारियों में रोष बना हुआ है। सफाई कर्मचारियों ने एक सप्ताह में समस्या का निराकरण न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर संघ के सचिव मुकेश गोडियाल, उपाध्यक्ष ज्वाला प्रसाद डुगल्वा, मदन सिंह, अरविंद, मनोज कुमार, राकेश घाघट, अजय केशयाल, सुमेश ढिंगिया आदि मौजूद रहे।