सफाई कर्मचारियों और पर्यावरण मित्रों की भर्ती की मांग
हरिद्वार। कर्मयोगी कल्याणकारी समिति ने मेलाधिकारी को ज्ञापन देकर सप्ताह भर के अंदर सफाई कर्मचारी और पर्यावरण मित्रों की भर्ती किए जाने की मांग की है। इससे पहले मांगों को लेकर समिति सदस्यों ने सीसीआर परिसर में प्रदर्शन किया। ज्ञापन में मेला भर्ती में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देने और पूर्व के कुंभ मेले की तर्ज पर पंक्तिबद्ध भर्ती किए जाने की मांग की है। महंगाई को देखते हुए कुंभ मेले में 400 से 500 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान, बीमा सुविधा व पीपीई किट समेत खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की गई है। कर्मचारियों की सुरक्षा व स्वास्थ्य के लिए साबुन, तेल, तौलिये, सेनेटाइजर, मास्क आदि की व्यवस्था करने और वेतन बैंकों के माध्मय से दिए जाने की मांग की। ज्ञापन में कर्मचारियों के ऊपर सुपरवाइजर बाहरी जिले का रखे जाने के अलावा पर्यावरण मित्र और सफाई नायक के रहने की व्यवस्था करने की भी मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष खलीक सलमानी, जिला महामंत्री कन्हैया चंचल, शहर अध्यक्ष विकास वाल्मीकि, मूलचंद, विनित, प्रवीन कुमार आदि शामिल रहे।