सफाई कर्मियों को वितरित की इम्युनिटी बूस्टर किट
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। रोटरी क्लब की ओर से नगर पालिका के सफाई स्वच्छता विभाग के कुल 135 अधिकारियों, कर्मचारियों और सफाई कर्मियों को रोटरी क्लब श्रीनगर की ओर से इम्युनिटी बूस्टर मेडिसिन किट उपलब्ध करवाई गई। सफाई कर्मचारियों के शरीर की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए रोटरी क्लब की ओर से आयुर्वेदिक काढ़ा किट भी वितरित की गई।
नगर पालिका सभागार में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में डॉ. हरीश भट्ट ने मेडिसन किट में दी गई दवाइयों के लाभ के बारे में सफाई कर्मियों को विस्तार से बताया। नगर पालिका अध्यक्ष पूनम तिवारी ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ ही उसे बनाए रखना भी बहुत जरूरी है। जिसके लिए रोटरी क्लब द्वारा उपलब्ध कराई गई इम्युनिटी बूस्टर मेडिसन किट बहुत लाभकारी रहेगी। इस मौके पर रोटरी क्लब अध्यक्ष ओपी गोदियाल, सचिव राहुल कपूर, कोषाध्यक्ष दिनेश जोशी, आरपी सुन्दरियाल, अनूप घिल्डियाल, मोनिका गुप्ता, एसपी घिल्डियाल, केवी थपलियाल, नरेश नौटियाल, जेपी रतूड़ी, राकेश आहूजा, खिलेंद्र चौधरी, बृजेश भट्ट, जैलेश सब्रवाल वरिष्ठ रोटेरियन्न आदि उपस्थित रहे।