अलकनंदा नदी तट पर फंसे बैल का कीय सुरक्षित रेस्क्यू
नई टिहरी। देवप्रयाग स्थित अलकनंदा नदी तट पर दो दिनों से फंसे बैल का थाना देवप्रयाग, थाना बाह बाजार पुलिस के साथ स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर जान बचाई। बीते शुक्रवार शाम को बाढ़ में बहकर आया एक बैल देवप्रयाग तहसील मुख्यालय के नीचे अलकनंदा नदी में फंस गया। समाज सेवी सुधीर मिश्रा ने पुलिस से उसको निकालने का अनुरोध किया गया। मगर रात में दो सौ मीटर नीचे जाना काफी जोखिम भरा होने पर पुलिस ने सुबह रेस्क्यू कर बैल को निकालने की बात कही। उधर पानी बढ़ने से बैल के बहने की आशंका देखते सुधीर मिश्रा, सभासद रूपेश गुसाई, राकेश बंदोलिया, विमल मिश्रा, राकेश पंत ने पुलिस से रस्सी, लाइफ जैकेट, सर्च लाइट लेकर शनिवार रात करीब साढ़े दस बजे बैल का रेस्क्यू शुरु किया। एक पेड़ के तने पर रस्सी बांध सभी लोगों नदी किनारे उतरे। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद साढ़े 12 बजे रात बैल को 15 फीट ऊपर तक खींच लिया गया,जिसके बाद कई दिन से भूखे बैल को घास, गुड़,आटा खिलाया गया। रविवार सुबह थाना प्रभारी बाह बाजार सुनील पंवार,एसएसआई थाना देवप्रयाग अनिरुद्घ मैठाणी, एचसी सुभाष कठैत, रविंद्र सिंह, दरर्मियान सिंह, प्रताप सिंह आदि ने रेस्क्यू अभियान चलाकर काफी कठिनाई से बैल को खाई से बाहर खींचकर उसकी जान बचा ली।