संरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता : आशुतोष गंगल
नई दिल्ली, एजेंसी। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक, श्री आशुतोष गंगल ने उत्तर रेलवे के विभागाध्यक्षों तथा मंडल रेल प्रबंधकों के साथ आज प्रधान कार्यालय, बड़ौदा हाउस, नई दिल्घ्ली में उत्तर रेलवे की कार्य प्रगति की समीक्षा की । बैठक में अन्घ्य विषयों के साथ-साथ प्लेटफर्मों का विस्तार, प्लेटफर्मों की सतह का ऊँचा करने, वाशेबल एप्रन, दूसरे प्रवेश द्वार का प्रावधान, फुट-ओवर-ब्रिजो, एस्घ्केलेटरों, लिफ्टों, पंखों, पेयजल, लाइटिंग, यात्री उदघोषणा प्रणाली, दिव्यांगजनों के लिए शौचालय, मुख्घ्य द्वार सहित स्टेशन भवन का सुधार जैसी यात्री सुविधाघ्ं स्घ्टेशनों पर उपलब्घ्ध कराने जैसे विषयों पर चर्चा की गयी । उन्घ्होंने गतिशीलता वृद्घि तथा अन्घ्य विकासात्घ्मक ढंचागत कार्यों तथा माल लदान की प्रगति की भी समीक्षा की ।
उन्होंने रेलगाडियों की समयपालनबद्घता के बेहतर रिकर्ड के बनाए रखने और गतिशीलता वृद्घि से जुडे कार्यों की प्रगति जंचने के लिए चलाए गए अभियानों में तेजी लाने के निर्देश दिए । उन्घ्होंने जोन पर रेलपथों, वैल्डों के अनुरक्षण मानकों को बेहतर बनाने और रेल पथों के निकट पडे स्क्रैप को हटाने के कार्य की समीक्षा भी की । महाप्रबंधक ने रेलपथों के किनारों पर उग आई वनस्घ्पतियों को हटाने और पेड़ों की टँटाई करने के कार्यों का जायजा लिया ।श्री गंगल ने ये भी बताया कि भारतीय रेल द्वारा ट्रेन के पटरी से उतरने, सिग्नल पासिंग एट डेंजर (एसपीएडी) और अन्य प्रकार की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए दिनांक 19़02़2023 से एक महीने तक चलने वाले गहन सुरक्षा अभियान की शुरुआत की गई है।
क्षेत्रीय रेलवे और रेल मंडलों के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि वे विभिन्न सेक्शनों, लबियों, अनुरक्षण केंद्रों, कार्यस्थलों आदि पर जाएं और दुर्घटनाओंध्असामान्य घटनाओं को रोकने के लिए निर्धारित सुरक्षित परिचालन एवं अनुरक्षण कार्यप्रणालियों की जांच करें एवं उन्हें लागू करने के लिए कार्यप्रणालियों की गहन समीक्षा भी करें। सहायक लोको पायलटोंध्लोको पायलटों द्वारा सिग्नलिंग पहलुओं और ब्रेकिंग कार्यपद्घतियों के अनुपालनय गति प्रतिबंधों के अनुपालन\ ट्रैक मशीनों\टवर वैगनों के अपरेटरों की काउंसलिंगय कार्य स्थल की सुरक्षाय शर्ट-कट आदि की रोकथाम पर विशेष बल दिया गया है। अधिकारियों को परिचालनध्रखरखावध्कार्य पद्घतियों का निरीक्षण करने के लिए सैक्शनध्लबीध्अनुरक्षण केंद्र कार्यस्थल में पर्याप्त समय बिताने और क्षेत्र के कर्मचारियों द्वारा सामना की जाने वाली समस्याओं को समझने और उनके समाधान के लिए उचित एवं अनुचित कार्यप्रणालियों पर कर्मचारियों के साथ बातचीत करने के निर्देश दिये गये हैं।
श्री गंगल ने रेल परिचालन में मानवीय असफलताओं को कम करने तथा रेल दरारों और रेल वैल्डों की गहन निगरानी करने पर बल दिया । उन्घ्होंने कहा कि इन कामों में कोई त्रुटि नहीं होनी चाहिए । उन्होंने कहा कि अधिकारियों को कार्यों और रेल परिचालन की प्रगति जांचने के लिए अपने निरीक्षण बढ़ाने चाहिए ।
उन्होंने यह भी बताया कि हर गुजरते माह के साथ खाद्यान्घ्न और अन्घ्य मदों के लदान में वृद्घि हुई है । उत्तर रेलवे अपने ग्राहकों को सुरक्षित, सुगम और बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्घ है ।