मानसून से पहले पूरे किए जाएं सुरक्षा कार्य: डीएम

Spread the love

नईटिहरी। डीएम इवा श्रीवास्तव ने आल वेदर रोड परियोजना के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग-94 पर निर्माण कार्यों से प्रभावित खेती, भवन, रास्तों व डंपिंग जोन की समीक्षा की। डीएम ने मानसून से पहले आल वेदर रोड के दुर्घटना संभावित स्थलों पर चौकसी बरतते हुए सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश इंजीनियरों को दिये। बैठक में एसडीएम सदर ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 94 पर चम्बा-नागणी के मध्य डंपिंग जोन के नीचे बनी वायर क्रेट क्षतिग्रस्त हो गई है। जिस कारण डंपिंग जोन का मलबा ग्राम साबली एवं हंसवाण गांव के काश्तकारों के खेतों में पहुंच रहा है। साथ ही डंपिंग जोन के ऊपर मुख्य मार्ग पर क्रॉस ड्रेनेज भी नहीं बनाया गया है। जिस पर डीएम ने बीआरओ के अधिकारियों को डंपिंग जोन के नीचे शतिग्रस्त वायर क्रेट को ठीक करवाने के निर्देश दिये। राष्ट्रीय राजमार्ग-94 के मध्य चम्बा टनल के धरासू मोड़ की ओर ग्राम गुलडी में स्थित क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग, ग्राम गुलडी निवासी सोनवीर सजवाण के मकान के आगे का क्षतिग्रस्त पुश्ते को मानसून आगमन से पूर्व दुरुस्त करने के निर्देश बीआरओ के अधिकारियों को दिये। ग्राम हड़म मल्ला में डंपिंग जोन से गांव को जाने वाला रास्ता अब तक नहीं बनाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए रास्ता बनाये जाने को लेकर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये। हड़म तल्ला में डंपिंग जोन की सुरक्षा दीवार न होने कारण गांव के खेतों में पहुंचे मलबे को हटाने के निर्देश भी दिये। एनएच 94 के किमी 69 के मध्ये जमडोर नामें तोक के ग्राम मुडियागांव में सड़क निर्माण कार्य से ब्रेस्ट वाल के ऊपर अत्यधिक भू-धंसाव से पांच परिवारों के आवासीय भवनों पर खतरा बना हुआ है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए डीएम ने बीआरओ के अधिकारियों को सुरक्षा उपाय तत्काल करने के निर्देश दिये। एनएच-94 के निर्माण कार्यों के दौरान ग्राम जौलंगी में बनाये गए डंपिंग जोनों से प्रभावित 2 आम रास्तों, 2 पेयजल लाइन और एक निर्माणाधीन पुलिया के पुनर्निमाण के साथ ही डंपिंग जोन पर सुरक्षा दीवार लगाने के निर्देश दिये। रत्नोगाड़ में सिंचाई नहर, नाप भूमि व रास्ते का निर्माण, बिडकोट में पक्के रास्ते को सीढ़ीदार रास्ते मे बदलने व निर्माणाधीन मोटर मार्ग पर पानी का छिड़काव निरंतर किये जाने के निर्देश दिये। बैठक में एसडीएम रविन्द्र जवाण्ठा, बीआरओ के अधिकारी समीर मदान, दिनेश कुमार आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *