नई दिल्ली , एजेंसी। दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पिटाई के बाद पहलवान सागर धनकड़ की हत्या मामले में मुख्य आरोपी बनाए गए ओलंपियन सुशील कुमार की जमानत याचिका अदालत ने खारिज कर दी है।
बता दें कि 23 वर्षीय जूनियर पहलवान सागर धनकड़ की इसी वर्ष दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पिटाई की गई थी। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पहलवान की मौत हो गई। इस पूरे वाकये के दौरान पहलवान सुशील कुमार मौजूद था और पुलिस ने उसे चार्जशीट में मुख्य आरोपी भी बनाया है।