सहसपुर पुलिस ने आरएएफ के साथ किया संयुक्त फ्लैग मार्च

Spread the love

विकासनगर। कोतवाली सहसपुर क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों और मोहल्लों में रैपिड एक्शन फोर्स के साथ संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया। इस दौरान चेतावनी दी गई कि यदि किसी ने भी शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कोतवाल सहसपुर शंकर सिंह बिष्ट ने कहा कि एसएसपी ने संवेदनशील स्थानों और मोहल्लों में फ्लैग मार्च के निर्देश दिए हैं। जिसके तहत गुरुवार को रैपिड एक्शन फोर्स 108 बटालियन जनपद मेरठ के कमांडेंट धनसिंह बिष्ट, एसपी देहात रेनु लोहानी और सीओ विकासनगर भास्कर लाल साह के नेतृत्व में शान्ति व्यवस्था की बहाली एवं आम जनमानस के मन में भयमुक्त वातावरण बनाने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च कोतवाली सहसपुर क्षेत्र में रामपुर, शकंरपुर, खुशहालपुर व जस्सोवाला में निकाला गया। इस अवसर पर स्थानीय लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। चेतावनी दी कि किसी अवाछंनीय तत्वों ने यदि शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश की तो उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। फ्लैग मार्च में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सहसपुर शंकर सिंह बिष्ट, एसएसआई विकास रावत, एसआई विजय थपलियाल, महिला उपनिरीक्षक मोनिका मनराल, एसआई मुकेश नेगी, इंस्पेक्टर संजय कुमार, इंस्पेक्टर ऋषिपाल, इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह आएएएफ मेरठ और पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *