सहायक अभियंता के स्थानांतरण को जारी रहा ठेकेदारों का धरना
चमोली। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता अतुल कुमार सांडिल्य के स्थानांतरण व विभागीय कार्यों की जांच की मांग को लेकर ठेकेदारों का धरना 12वें दिन भी जारी रहा। ठेकेदार संघ के अध्यक्ष रणवर सिंह भंडारी, सत्येन्द्र नेगी, रणजीत बत्र्वाल, इन्द्र प्रकाश रड़वाल आदि ठेकेदारों ने धरना दिया। ठेकेदारों का कहना है कि विभागीय इंजीनियर ठेकेदारों से बिल भुगतान के लिए पहले धनराशि मांगते हैं। जिससे ठेकेदारों का आर्थिक व मानसिक शोषण हो रहा है। वर्तमान में चल रहे कार्यो पर विवाद खड़ा किया जाता है। उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थितियों में ठेकेदारों की आर्थिक स्थिति संकट में हैं।