जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। शहीद मेमोरियल मुकेश बिष्ट स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-4 इंटर कॉलेज के मिनी स्टेडियम मोटाढांक में सोमवार 14 दिसम्बर से शुरू हो रहा है। प्रतियोगिता में प्रदेश की शीर्ष 32 टीमें प्रतिभाग कर रही है।
शहीद मुकेश बिष्ट स्मृति संस्था के सदस्य सिद्धार्थ ने बताया कि शहीद मेमोरियल मुकेश बिष्ट स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-4 का आयोजन 14 से 28 दिसम्बर तक करने का निर्णय संस्था द्वारा लिया गया है। विजेता टीम को 15 हजार, उपविजेता टीम को 7 हजार की नगद धनराशि के साथ ट्राफी दी जाएगी। जबकि शीर्ष की चार टीमों को संस्था की ओर से जर्सी प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन दो मैच खेले जायेगें। पहला मैच सुबह 10 बजे और दूसरा मैच दोपहर 1 बजे शुरू होगा। संस्था द्वारा पूर्व खिलाड़ियों को निर्णायक की भूमिका निभाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ताकि खेल निष्पक्ष रूप से संपादित किये जा सके। प्रतियोगिता में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी को पर्पल कैप और सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज कैंप व नगद धनराशि देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा उदयामन खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा।