सहकारिता विभाग में हुए ट्रांसफर दो दिन बाद निरस्त
रुद्रपुर। सहकारिता विभाग में जिला सहायक निबंधक, जिला सहकारी अधिकारी के स्थानांतरण व समूह क के अधिकारियों को जिला सहायक निबंधक के पद का अतिरिक्त दायित्व सौंपने का आदेश तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है। यह आदेश संयुक्त सचिव की ओर जारी किया गया है। ऐसे में एक बार फिर अधिकारी अपने पुरानी जगह पर कार्यभार ग्रहण करेंगे। ट्रांसफर के आदेश निरस्त होने पर कई अधिकारी खुश हैं। सहकारी समितियां निबंधक ने 24 मार्च को विभिन्न जिला सहायक निबंधक, अपर जिला सहकारी अधिकारी के किए गए ट्रांसफर एवं समूह क के अधिकारियों को अतिरिक्त सहायक निबंधक के पद का दायित्व सौंपे गए थे। अपर जिला सहकारी अधिकारियों को जिला सहायक निबंधक का प्रभार या दायित्व दिए गए थे। इसके तहत जिला सहायक निबंधक देहरादून राजेश चौहान का हरिद्वार, जिला सहायक निबंधक मुख्यालय देहरादून मोनिका चुनेरा का रुद्रप्रयाग, जिला सहायक निबंधक यूएस नगर हरीश चंद्र खंड्डी का अल्मोड़ा, जिला सहायक निबंधक चम्पावत सुरेंद्र पाल का पिथौरागढ़, जिला सहायक निबंधक पिथौरागढ़ मनोज कुमार पुनेठा का चम्पावत, जिला सहायक निबंधक चमोली राकेश लाल का निबंधक सहकारी समितियां मुख्यालय ट्रांसफर कर दिया गया था। उप निबंधक सहकारी समितियां कुमाऊं नीरज बेलवाल को जिला सहायक निबंधक यूएस नगर का अतिरिक्त चार्ज, उप निबंधक सहकारी समितियां देहरादून सिमद्री मंदवाल को जिला सहायक निबंधक देहरादून का चार्ज , अपर जिला सहकारी अधिकारी सुमन कुमार को जिला सहायक निबंधक पौड़ी का प्रभार, अपर जिला सहकारी अधिकारी योगेश्वर जोशी को जिला सहायक निबंधक चमोली का प्रभार, अपर जिला सहकारी अधिकारी सुभाष चंद्र गहतोड़ी को जिला सहायक निबंधक टिहरी गढ़वाल का प्रभार दिया गया। अपर जिला सहकारी अधिकारी पौड़ी गढ़वाल एनएल टम्टा को कार्यालय जिला सहायक निबंधक व अपर जिला सहकारी अधिकारी बैशाख ङ्क्षसह राणा का कार्यालय जिला सहायक निबंधक हरिद्वार ट्रांसफर कर दिया गया था। इस पर कई अधिकारियों ने नई तैनाती पर कार्यभार ग्रहण कर लिया था। शुक्रवार को इस आदेश को संयुक्त सचिव प्रदीप जोशी ने निरस्त कर दिया है।