साइबर सेल ने पीड़ित को वापस दिलाये 1 लाख 75 हजार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। साइबर सेल पौड़ी ने साइबर ठगी का शिकार हुए व्यक्ति को 1 लाख 75 हजार रूपये की धनराशि लौटाई है। जनपद पौड़ी गढ़वाल में साइबर ठगी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। साइबल सेल के जागरूक करने के बावजूद भी लोग साइबर ठगी का शिकार हो रहे है।
साइबर सेल प्रभारी रफत अली ने बताया कि अमित कुमार जायसवाल निवासी स्कूल नम्बर-4 लोअर कालाबड़ कोटद्वार निवासी ने 29 नवंबर 2020 को लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जियो टावर लगवाने के लिए 2025 वर्ग फिट की जमीन पर 15 साल तक लीज पर देने को कहा। अज्ञात व्यक्ति ने ट्राई रजिस्ट्रेशन के लिए 1,75,840 रूपये अपने खातों में जमा कराकर उनके साथ ठगी की गई। पीड़ित ने अभियुक्त के कहने पर 125000 रूपये, 15,360 रूपये, 35,400 रूपये, 50 रूपये अलग-अलग खातों में जमा करा दी। साइबर सेल प्रभारी रफत अली ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। मामले की जांच में साइबर सेल की टीम ने चारों खातों को डेबिट फ्रीज कराया गया था, जिनमें लगभग 4,26,298 की धनराशि शेष थी। उन्होंने कहा कि पीड़ित के खाते में 1,76,000 रूपये की धनराशी वापस जमा करा दी गयी है। उन्होंने लोगों से किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मेसेज से सावधान रहने, किसी को भी अपना ओटीपी, एटीएम पिन नंबर शेयर ना करने, अंजान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक पर क्लिक ना करने, अंजान क्यूआर कोड स्कैन ना करने की अपील की है। टीम में साइबर सेल प्रभारी रफत अली, उपनिरीक्षक विकसित पंवार, कांस्टेबल कैलाश शाह, अरविंद राय आदि शामिल थे।