साइकिलिंग में रमाकांत और दौड़ में विपिन ने मारी बाजी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर भारत सरकार द्वारा संचालित फिट इंडिया अभियान के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा कोटद्वार में साइकिलिंग एवं दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साइकिलिंग प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज कण्वघाटी के कार्यक्रम अधिकारी रमाकांत कुकरेती और दौड़ प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर जानकी नगर के विपिन रावत प्रथम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
शनिवार को हाकी के जादूगर मेजर ध्यान चन्द के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित साइकिलिंग एवं दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक परितोष रावत ने किया। साइकिलिंग एवं दौड़ झंडाचौक से प्रारंभ होकर बदरीनाथ मार्ग होते हुए सिद्धबली मंदिर से लालपुल तक लगभग 5 किलोमीटर की आयोजित की गई। जिसमें जनपद पौड़ी के विभिन्न इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वयं सेवकों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर जिला समन्वयक परितोष रावत ने कहा कि भारत सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रम के तहत स्वयं सेवी एवं कार्यक्रम अधिकारी अपने घरों में रहकर सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए शरीर को स्वस्थ एवं फिट रखने के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियां जैसे योगा, व्यायाम, मॉर्निंग वॉक, साइकिलिंग, दौड़ कर रहे है। इससे हमारा शरीर स्वस्थ एवं फिट रहेगा। साइकिलिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर राजकीय इंटर कॉलेज कण्वघाटी के कार्यक्रम अधिकारी रमाकांत कुकरेती, द्वितीय स्थान पर नीरज, तृतीय स्थान पर राजकीय इंटर कॉलेज सुखरो की छात्रा उपासना शर्मा, दौड़ प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर जानकी नगर के विपिन रावत प्रथम, विकास रावत द्वितीय, अंकुश शाह मेहरवान सिंह कंडारी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कोटद्वार तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी राजन शर्मा, हिमांशु द्विवेदी, सत्यपाल सिंह नेगी, रमाकांत कुकरेती सहित कई स्वयं सेवी उपस्थित रहे।