सैनिक कल्याण कर्मचारियों का कार्यबहिष्कार शुरू

Spread the love

चम्पावत। चम्पावत विभिन्न मांगों को लेकर सैनिक कल्याण विभाग में तैनात भूतपूर्व सैनिक हड़ताल पर चले गए हैं। मांग पूरी नहीं होने तक उन्होंने कार्यबहिष्कार जारी रखने की चेतावनी दी है। उन्होंने केन्द्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार विभागीय अधिकारियों की तरह कर्मचारियों को भी नियुक्ति एवं लाभ, सातवां वेतनमान 2016 अधिकारियों की तर्ज पर ही पूर्व सैनिकों को भी देने, उत्तराखंड सैनिक बाहुल्य प्रदेश होने के बाद भी पूर्व सैनिकों को दो साल से रुके बोनस अवमुक्त कराने आदि की मांगें उठाई हैं। है। कार्यबहिष्कार करने वालों में महेश चन्द्र जोशी, अमर बिष्ट, नरेन्द्र चन्द्र, ललित अधिकारी, भीम नाथ, किशोर थापा, पार्वती देवी, मदन मोहन पांडे शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *