सैयारा बनी सबसे कमाऊ लव स्टोरी फिल्म, लिस्ट में शाहरुख-शाहिद समेत सबकी फिल्मों को पछाड़ा –

Spread the love

सैयारा ने अपनी रिलीज के 12 दिन पूरे कर लिए हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. अहान पांडे और अनीत पड्डा की इस लव स्टोरी फिल्म ने नौजवानों पर अलग ही जादू कर दिया है,. जिसे देखो वो सैयारा बनकर घूम रहा है. चारों तरफ बस सैयारा की ही चर्चा हो रही है. फिल्म की हाइप बढ़ने से इसकी कमाई में भी बढ़ोतरी हो रही है. यशराज बैनर तले बनी फिल्म ने अब बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी फिल्म सैयारा हिंदी सिनेमा की पहली ऐसी लव-स्टोरी फिल्म बन गई है, जिसने अब तक सबसे ज्यादा कलेक्शन किया है. बात करेंगे उन हिंदी सिनेमा में बनी उन हाईएस्ट ग्रॉसिंग लव स्टोरी फिल्में की जिनकी कमाई का रिकॉर्ड सैयारा ने ढेर कर दिया है.
फिल्म मेकर्स ने सैयारा की कमाई की ऑफिशियल आंकड़ा जारी किया है. फिल्म की कमाई की बात करें तो इसमें वर्ल्डवाइड 404 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. भारत में फिल्म का कलेक्शन 318 करोड़ रुपये का ग्रॉस और 260.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है. फिल्म ने ओवरसीज में 86 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. मेकर्स ने बताया है कि सैयारा इंडियन सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली लव-स्टोरी फिल्म बन गई है. इसी के साथ मेकर्स ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, सैयारा हर किसी के दिल को छू रही है, सैयारा.
इस फिल्म की कहानी की नायिका वाणी बत्रा (अनीत पड्डा) हैं, जिनका दिल टूट चुका है और हीरो हैं कृष कपूर (अहान पांडे) जो अपने सपने जोड़ने निकले हैं। फिल्म दोनों की दर्दभरी प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है। इस फिल्म के जरिए चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे ने अभिनय की दुनिया में कदम रखा है, वहीं बतौर लीड हीरोइन अनीत पड्डा की भी यह पहली फिल्म है। सैयारा को बनाने में 45 करोड़ रुपये लगे हैं।
००

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *