सैयारा का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी, 300 करोड़ रुपये से चंद कदम दूर

Spread the love

अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा को 18 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था और पहले दिन से ही यह लगातार बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ रही है। तीसरे सप्ताह में भी इस फिल्म का खुमार दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। आए दिन यह कोई न कोई रिकॉर्ड तोड़ रही है। आइए जानते हैं कि 17वें दिन सैयारा का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन कैसा रहा।
बॉक्स ऑफिस का ब्योरा रखने वाली वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, सैयारा ने अपनी रिलीज के 17वें दिन 8 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 299.75 करोड़ रुपये हो गया है। भारत में इस फिल्म की कमाई 300 करोड़ रुपये की ओर है। दुनियाभर में इस फिल्म ने अब तक 460.15 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। बता दें, छावा के बाद सैयारा इस साल की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म बन चुकी है।
सैयारा की कहानी की नायिका वाणी बत्रा (अनीत पड्डा) हैं, जिनका दिल टूट चुका है और हीरो हैं कृष कपूर (अहान पांडे) जो अपने सपने जोड़ने निकले हैं। फिल्म दोनों की दर्द भरी प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है। इस फिल्म के निर्देशन की कमान मोहित सूरी ने संभाली है, जिसके लिए उन्होंने यशराज फिल्म्स से हाथ मिलाया है। बॉक्स ऑफिस पर सैयारा का सामना सन ऑफ सरदार 2, धड़क 2 और महावतार नरसिम्हा से हो रहा है।
००

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *