साकनी बड़ी ने जीता क्रिकेट का खिताब
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राष्ट्रीय युवा दिवस एवं शहीद मनीष पटवाल (शौर्य चक्र विजेता) की स्मृति में कल्जीखाल ब्लाक के ग्राम डांगी की महिला मंगल दल की ओर से महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच साकनी बड़ी ने जीता। मैन ऑफ द मैच अंजली, मैन ऑफ द सीरीज काजल रही।
महिला मंगल दल अध्यक्ष नीतू लिंगवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में तीन टीमों ने हिस्सा लिया। जिसके डांगी गांव ने सीधे क्वालीफाई किया। पहला मैच थापला और साकनी बड़ी के बीच हुआ। साकनी ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का निर्णय लिया। थापला की टीम निर्धारित ओवरों में 30 रन ही बना पाई। साकनी बड़ी ने आसानी से जीत हासिल की। फाइनल मैच डांगी और साकनी बड़ी के बीच खेला गया। डांगी की टीम मात्र 28 रन ही बना पाई। साकनी बड़ी ने तीन ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गणेश नेगी ने आयोजन की सराहना की। इस मौके पर मुख्य अतिथि कल्याणी सम्मान से सम्मानित क्षेत्र की सुप्रसिद्ध दाई माहेश्वरी देवी, जिला पंचायत सदस्य गढ़कोट संजय डबराल, शहीद मनीष पटवाल के पिता जगमोहन सिंह पटवाल, कर्नल आनंद मोहन थपलियाल, ज्येष्ठ उपप्रमुख अनिल नेगी, आरपी नैथानी, अशोक रावत, लक्ष्मी चौहान, जगमोहन डांगी आदि मौजूद रहे।