सक्षम ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : दिव्यांगों के विकास के लिए समर्पित संगठन सक्षम की ओर से संगठन का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।
रविवार को बलभद्रपुर स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में मुख्य वक्ता प्रांत सचिव कपिल रतूड़ी ने कहा कि सक्षम की स्थापना 1908 में सभी दिव्यांगों को सहयोग देने के उद्देश्य से की गई थी, जिसमें संगठन कामयाब रहा है। इकाई अध्यक्ष योगंबर सिंह रावत ने कहा कि समाज के सहयोग के बिना कोई भी कार्य सफल नहीं होता है। इसलिए समाज के संपन्न लोगों को दिव्यांगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। संरक्षक गिरिराज सिंह रावत ने कहा कि आज दिव्यांग भी जीवन की मुख्यधारा से जुड़कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। इसलिए उनके मन में हीन भावना नहीं आनी चाहिए। बैठक में इकाई उपाध्यक्ष सुदीप बौंठियाल, महिला प्रमुख आरती खंतवाल, पिंकी, सिमरन बिष्ट, डॉ. बलवंत नेगी आदि मौजूद रहे।