सक्षम ने विद्यार्थियों को बांटी स्वेटर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सक्षम की ओर से कन्या पाठशाला दुर्गापुरी के विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित की गई। इस दौरान आंदोलनकारी इंद्रमणि बडोनी व शहीद संदीप जदली को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
मंगलवार को योगंबर रावत, गोविंद डंडरियाल व गौरव जोशी के नेतृत्व में कन्या पाठशाला विद्यालय दुर्गापुरी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सदस्यों ने विद्यालय में पढ़ने वाले पचास विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित की। वक्ताओं ने कहा कि समाज में रहने वाले प्रत्येक बच्चे को बेहतर शिक्षा मिल सके, इसके लिए सक्षम पूरी गंभीरता से कार्य कर रहा है। ठंड के मौसम में विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित की जा रही है। इस दौरान सदस्यों ने विद्यार्थियों को पहाड़ पुत्र इंद्रमणि बडोनी के जीवन के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। कहा कि बच्चों को महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलकर देश हित में अपना योगदान देना चाहिए। इस मौके पर प्रधानाचार्य वंदना जोशी, महेश मिश्रा, ज्योति ध्यानी आदि मौजूद रहे।