साक्षरता प्रेरकों का दो दिनी धरना प्रदर्शन शुरू
चम्पावत। चम्पावत कलक्ट्रेट में सोमवार से साक्षरता प्रेरकों का दो दिनी धरना प्रदर्शन शुरू हो गया है। उन्होंने मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की धमकी दी। बाद में डीएम विनीत तोमर के जरिए सीएम तीरथ सिंह रावत को ज्ञापन भेजा। संगठन जिलाध्यक्ष संजय चौड़ाकोटी ने बताया कि प्रेरकों ने वर्ष 2010 से 2017 तक कार्य किया। इस दौरान उनसे जन धन खाते खुलवाने, आर्थिक गणना, बाल गणना और निर्वाचन का कार्य किया गया। इसके बाद 30 सितंबर 2017 को उन्हें कार्य से हटा दिया गया। साथ ही वर्ष 2018 तक बीएलओ के रूप में किए गए कार्य का भुगतान भी नहीं किया गया। उन्होंने शिक्षा प्रेरकों को योग्यता के अनुसार सरकारी विभागों में समायोजित करने, 14 माह का अवशेष मानदेय का भुगतान करने और प्रेरकों को वन प्रहरी पद पर तैनाती देने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में किरन जोशी, विपिन पचौली, ऊषा जोशी, रैना तिवारी, चंद्रा राय, आरती फत्र्याल, सपना आर्या, सुनीता चौबे, मुन्नी खर्कवाल, बसंती काजी, पुष्पा पांडेय, मोहन राम, महेश पाठक आदि शामिल रहे।