साक्षी बनी विज्ञान संगोष्ठी की विजेता
चम्पावत। चम्पावत में जिला स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी हुई। इस दौरान हुई प्रतियोगिता में साक्षी पांडेय पहले स्थान पर रही। इससे पूर्व सीईओ आरसी पुरोहित ने संगोष्ठी का शुभारंभ किया। उन्होंने प्रतिभागियों से ऊंचा लक्ष्य निर्धारित करने का आह्वान किया। प्रतियोगिता में चारों ब्लकों के दो-दो प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
सोमवार को जीआईसी में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से विज्ञान संगोष्ठी हुई। प्रधानाचार्य उमेद सिंह बिष्ट ने इस तरह के कार्यक्रमों में अधिक से अधिक छात्र छात्राओं की सहभागिता करने पर जोर दिया। बाद में श्रीअन्न एक मूल्यवर्धित पौष्टिक अथवा भ्रांति आहार विषय पर प्रतियोगिता हुई। जिला समंवयक ललित मोहन बोहरा ने बताया कि प्रतियोगता में नंदा कांवेंट स्कूल टनकपुर की साक्षी पांडेय पहले स्थान पर रहीं। जबकि अकलैंड पब्लिक स्कूल लोहाघाट की प्रजाग्ता जोशी दूसरे और जीआईसी रीठाखाल के आयुष चौहान तीसरे स्थान पर रहे। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। निर्णायक ड़भूपेंद्र औलख, ड़अनिल मिश्रा और मनीष नरियाल रहे। उन्होंने बताया कि पहले दो स्थान पर रहे प्रतिभागी 12 अक्टूबर को चमोली के गौचर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। शिक्षक नवीन पंत के संचालन में हुए कार्यक्रम में नरेश जोशी, राजेंद्र गड़कोटी, प्रदीप जोशी, नवीन पांडेय, भुवन जोशी, अनिल कुमार, अनीस अहमद, विक्रम फत्र्याल मौजूद रहे।