जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : मतदान जागरूकता अभियान के तहत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को मतदान के महत्व के बारे में बताया गया। इस दौरान आयोजित प्रतियोगिता में बीए पंचम सेमेस्टर की छात्रा साक्षी द्विवेदी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
आयोजित प्रतियोगिता से पूर्व प्राचार्य डा. डीएस नेगी ने विद्यार्थियों को मतदान के महत्व के बारे में बताया। कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हमें अपने मत का अवश्य प्रयोग करना चाहिए। मतदान जागरूक समिति के संयोजक डा. अजीत सिंह ने कहा कि हमें अधिक से अधिक लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करना चाहिए। मतदाता जागरूक समिति के सदस्य डा. संत कुमार व डा. बिशन लाल ने कहा कि प्रतियोगिता में बीए पंचम सेमेस्टर की छात्रा साक्षी द्विवेदी ने प्रथम, अनुभूति उनियाल ने द्वितीय व कामिनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्रो. आशा देवी, डा. संदीप कुमार, डा. प्रमोद कुमार शामिल थे।