जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विद्या भारती से सम्बद्घ महादेव सरस्वती शिशु-विद्या मन्दिर हाईस्कूल जशोधरपुर
में शिशु भारती एवं कन्या भारती के पदाधिकारियों, विभाग प्रमुखों एवं उपप्रमुखों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान साक्षी थपलियान ने मंत्री पद की शपथ ली।
नगर प्रचारक आशुतोष की उपस्थिति में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। शिशु भारती संगठन में प्रांजल ने सेनापति व साक्षी थपलियाल ने मंत्री पद की शपथ ली। वहीं कन्या भारती में स्नेहा डबराल ने अध्यक्षा व शताक्षी केमनी ने मंत्री पद की शपथ ली। अंतरा, वंदना, अक्षित ने शिशु भारती, कोमल ने सांस्कृतिक, पूजा ने पाठ्य सामग्री, लक्की ने क्रीड़ा, अनिरूद्घ ने उद्यान, अनामिका ने चिकित्सा, शिवम ने परस्कर, प्रवेश ने स्वच्छता, पंकज ने भोजन, तनिष्का ने पर्व-जयन्ती के साथ ही 25 से अधिक विभागों के प्रमुखों व उपप्रमुखों ने अपने पदों की व्यवस्था हेतु शपथ ली। विद्यालय के प्रधानाचार्य निर्मल केमनी ने सभी पदाधिकारियों, विभाग प्रमुखों व उपप्रमुखों को उनके दायित्वों का बोध कराते हुए बधाई एवं शुभकामनायें दी। कार्यक्रम का संचालन आचार्य अशोक कुमार ने किया।