जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। आए दिन चोर किसी न किसी गांव में चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे में अब चोर चौंडली गांव में लगी सोलर लाइट चुराकर ले गए हैं। ग्रामीणों ने पुलिस से जल्द चोरों को पकड़ने की मांग की है।
कल्जीखाल के मनियारस्यूं पट्टी के ग्राम थनुल के अंतर्गत चौंड़ली गांव में पिछले कुछ माह पूर्व जिला पंचायत की ओर से सालर लाइट लगाई गई थी। इससे रात के अंधेरे में आवाजाही करने वाले ग्रामीणों को काफी सुविधा मिल रही थी। लेकिन गत रात चोर गांव में लगी सोरल लाइट ही चोरी कर ले गए। चोरों ने सिंचाई गुल को भी तोड़ दिया है। मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व गांव के ही समीप स्थित सिद्धपीठ थानेश्वर मंदिर में भी चोरी की घटना सामने आई थी। जिसमें चोर मंदिर में लगी दानपेटी ही चोरी कर ले गए थे। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है।