उपनल कर्मचारियों के खातों में आज आ सकता है वेतन

Spread the love

हल्द्वानी। हल्द्वानी के राजकीय मेडिकल कॉलेज और एसटीएच में तैनात उपनल कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। उनके वेतन के लिए 22 करोड़ रुपये मेडिकल कॉलेज के खाते में प्राप्त हो चुके हैं। यदि सब कुछ योजना के अनुसार रहा, तो गुरुवार तक कर्मचारियों के खातों में वेतन जमा हो जाएगा। पिछले छह माह से उपनल कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला था। वेतन नहीं मिलने से परेशान उपनलकर्मियों ने पिछले दिनों कार्य बहिष्कार किया और समस्या से विधायक बंशीधर भगत को भी अवगत कराया। इसके बाद विधायक भगत ने कर्मचारियों के एक प्रतिनिधि मंडल को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलवाया। मुख्यमंत्री ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था। बुधवार को चिकित्सा शिक्षा सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने पत्र जारी कर 22 करोड़ रुपये वेतन के लिए स्वीकृत करने की जानकारी दी। इस खबर से कर्मचारियों में खुशी की लहर है। मेडिकल कॉलेज के वित्त नियंत्रक एसपी. सिंह ने बताया कि वेतन की राशि खाते में आ चुकी है, लेकिन वर्तमान प्रभारी प्राचार्य के पास वित्तीय अधिकार (डीडीओ पावर) नहीं होने के कारण ट्रेजरी से वेतन वितरण में देरी हो रही है। इस संबंध में शासन को पत्र लिखा गया है। यदि सब कुछ ठीक रहा, तो गुरुवार को वेतन कर्मचारियों के खातों में पहुंच जाएगा। अगले वित्त वर्ष तक का वेतन सुरक्षित 22 करोड़ रुपये की इस राशि में मार्च 2026 तक का वेतन शामिल है, जिससे कर्मचारियों को अगले वित्त वर्ष तक चिंता करने की जरूरत नहीं है। हालांकि, सृजित पदों से अधिक नियुक्तियों का मुद्दा अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हुआ है। कॉलेज प्रबंधन के अनुसार, इस मामले में शासन स्तर पर विचार-विमर्श चल रहा है और जल्द ही निर्णय लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *