16 माह से नहीं मिला वेतन
काशीपुर। सीएचसी के माली, चौकीदार के पद पर तैनात मूलचंद का विभाग ने 16 माह का वेतन नहीं दिया है। वेतन के एवज में उसे मात्र 14 हजार रुपये मिले हैं। मूलचंद ने पूरा वेतन दिलाने को डीएम, सीएमओ और अन्य उच्च अधिकारियों को पत्र भेजा है। नगर पंचायत महुआडाबरा निवासी मूलचंद को स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सा प्रबंध समिति ने 11 अप्रैल 2007 को माली एवं चौकीदार के पद पर रखा था। तब से वह लगातार काम कर रहा है। 16 महीने का वेतन श्रम विभाग की दर से एक लाख 44 हजार रुपये होता है। उसने पूर्व में सीएमओ से वेतन दिलाने की मांग की थी। सीएमओ ने सात दिन के भीतर वेतन देने के चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिए थे। इस पर चिकित्सा अधीक्षक ने उसे 14 हजार रुपये का चेक दिया था। मूलचंद ने बताया कि श्रमिक कानूनों के हिसाब से उसका 16 माह का वेतन 1़44 लाख रुपये होता है। चिकित्सा अधीक्षक ड़ एच के शर्मा ने बताया की मूलचंद को साइकिल स्टैंड पर रखा है। जितने दिन कार्य करता हैं उतने दिन का वेतन उसे दे दिया जाता है।