दून मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग अधिकारियों का बढ़ेगा वेतन
देहरादून। दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 13 हजार रुपये वेतन में कार्य कर रहे नर्सिंग अधिकारियों का वेतन जल्द बढ़ सकता है। कॉलेज प्रबंधन वेतन बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव निदेशालय एवं शासन को भेज रहा है। उम्मीद है आचार संहिता के बाद इस मुद्दे पर सरकार एवं शासन द्वारा कोई सकारात्मक निर्णय लिया जा सकता है। क्योंकि मेडिकल कॉलेजों में इन नर्सिंग स्टाफ द्वारा स्टाफ की कमी के बीच बेहतर कार्य किया जा रहा है। कॉलेज में कार्यरत सौ से ज्यादा नर्सिंग अधिकारियों ने कम वेतन एवं काम की अधिकता के चलते 21 मई से आंदोलन की चेतावनी दी थी। जिस पर एमएस डॉ. अनुराग अग्रवाल, डीएमएस डॉ. धनंजय डोभाल, एएनएस दीपशिखा एवं एजेंसी प्रतिनिधियों की बैठक हुई। जिसमें नर्सिंग अधिकारियों ने बताया कि एक नर्सिंग स्टाफ को 45-45 मरीज देखने पड़ते हैं। बिना वार्ड ब्वॉय के दो-दो स्टाफ देखने पड़ते हैं। डॉ. अनुराग अग्रवाल के मुताबिक प्राचार्य के निर्देश पर वेतन बढ़ोत्तरी का एक प्रस्ताव शासन को भेजा जा रहा है। स्टाफ की कमी दूर करने का भी आश्वासन दिया गया। उधर, प्रबंधन के आश्वासन के बाद 21 मई से होने वाला कार्य बहिष्कार भी कर्मचारियों ने वापस ले लिया है। आउटसोर्स नर्सिंग अधिकारी एसो. की अध्यक्ष दीक्षा, संजना थपलियाल, सूरज, जिया, अमनदीप कौर, गायत्री, नम्रता, गीतिका राजपूत, मनीष चौहान आदि मौजूद रहे।