चिकित्सा अवकाश पर न रोका जाएं वेतन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: राजकीय शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई दुगड्डा के सदस्यों की राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शिक्षकों ने शैक्षिक उन्नयन के लिए हर संभव प्रयास किए जाने का संकल्प लिया।
जिला मंत्री मनमोहन सिंह चौहान ने कहा कि यदि कोई शिक्षक व कर्मचारी के बीमार होने व उसके चिकित्सा अवकाश पर रहने की परिस्थितियों में उसका वेतन रोका जाना न्याय संगत नहीं है। कतिपय विकास खंडों में अधिकारियों द्वारा शिक्षक के चिकित्सा अवकाश पर रहने पर उसके वेतन रोके जाने के आदेश प्रधानाचार्योंं को दिए गए हैं, लेकिन इस प्रकार वेतन रोके जाने का उल्लेख न तो शासनादेशों में है और न ही विभागीय शीर्ष अधिकारियों के आदेश निर्गत हैं, जब उच्च अधिकारियों के कोई आदेश नहीं है तो खंड स्तर पर इस प्रकार के आदेशों का निर्गत होना न्याय उचित नहीं है। तय किया गया कि इस संबंध में संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल खंड शिक्षा अधिकारी से मुलाकात कर समस्या समाधान हेतु प्रयास करेगा।