देहरादून। जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा प्रेमलाल भारती ने प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण(पीएम पोषण) योजना के तहत ऑटोमेटेड रियल मॉनिटरिंग सिस्टम पर अधिनस्थ अधिकारियों को दैनिक रुप से शत प्रतिशत विद्यालयों की सूचना भेजने के निर्देश दिए हैं। डीईओ ने बताया कि सभी विकासखंडों के विद्यालयों को इसमें सूचना देनी आवश्यक है। अभी तक 83.95 फीसदी विद्यालयों ने ही ये सूचना दी है। जो कि निर्धारित लक्ष्य से बहुत कम है। लापरवाही होने या सूचना न भेजने वाले प्रधानाचार्यों, प्रधानाध्यापकों का वेतन रोका जाएगा। जुलाई माह के अंत में इसकी समीक्षा की जाएगी।